Top Quality Android Launcher For Students ( छात्रों के लिए शीर्ष गुणवत्ता वाला एंड्रॉइड लॉन्चर )

Android Launcher For Students : दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आज का ये ब्लॉग पोस्ट आप ही के लिए ख़ास तौर से हैं क्युकी आज के इस पोस्ट के मैं आप लोगों को दो काफ़ी बेहतरीन और बेस्ट क्वालिटी वाली एंड्रॉयड लॉन्चर के बारे में बताऊंगा और ये भी बताऊंगा की इनको क्यों इस्तेमाल करना चाहिए और इससे स्टूडेंट्स का क्या फायदा हैं.

तो बने रहिए हमारे साथ अंत तक और जानिए की कैसे ये दोनों लॉन्चर आपके काम आ सकती हैं.

Launcher ka Istemal Kyu Karen ( लॉन्चर का उपयोग क्यों करें )

ये एक काफ़ी ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल हैं क्युकी वैसे भी हमारे फोन में पहले से Launcher Installed आता हैं तो हमें ये अलग से डालने की जरूरत क्यों हैं.

देखो दोस्तों हम सभी के एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पहले से एक डिफॉल्ट लॉन्चर इंस्टॉल्ड आता हैं लेकिन उसमें कस्टमाइजेशन का ज्यादा सेट्रिंग्स नहीं दिया गया होता हैं जिससे हम अपने फोन को क्लीन और सिंपल बना सके.

क्युकी एक स्टूडेंट के लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी हैं , जब आपके फोन का होम पेज सिंपल और प्रोडक्टिव होगा तो इससे आपको आपको बहुत फायदा होगा और आप डिस्ट्रैक्ट होने से बचेंगे.

Launcher For Students

अगर आपके फोन में होम पेज पर सिर्फ काम के और प्रोडक्टिव ऐप्स होंगे तो इससे अपका फोन देखने भी काफी बेहतरीन और सिंपल लगेगा और उसके फायदे भी आपको होंगे.

तो आइए जानते हैं आज के हमारे दो बेहतरीन प्रोडक्टिव एंड्रॉयड लॉन्चर के बारे में.

जिसमे पहला हैं.

Niagara Launcher

दोस्तों मानो ना मानो लेकिन यह लॉन्चर सबसे प्रीमियम और सबसे बेहतरीन लॉन्चर हैं जिसे हर एक स्टूडेंट को अपने फोन में जरूर इस्तेमाल करना चाहिए.

Niagara Launcher

क्युकी इसके आपको इतने सारे अच्छे अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं आपके प्रोडक्टिविटी को बूस्ट करता हैं और आपको Focused रहने के मदद करता हैं.

अगर आपके फोन में Niagara Launcher Installed हैं तो आप बहुत हद तक अपने आप को प्रोडक्टिव बना सकते हैं और फोन के डिस्ट्रेक्शन से बच सकते हैं.

इसमें काफ़ी सारे लाजवाब फीचर्स हैं जैसे की

  • Premium UI ( प्रीमियम यूजर इंटरफ़ेस )

ऐप को काफ़ी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया हैं जो की देखने और इस्तेमाल करने में काफ़ी प्रीमियम लगता हैं और जिससे हमारा यूजर एक्सपीरियंस भी बना रहता हैं.

  • One Hand Friendly ( एक हाथ से अनुकूल )

इसका ये फीचर आपको जरूर पसंद आएगा क्युकी ये आपको आपके फोन को सिर्फ एक हाथ से इस्तेमाल करने की आजादी देता हैं.

आप अपने एक ही हाथ से अपने फोन में किसी भी ऐप को ओपन कर सकते हैं.

ऐप्स को दिखाने का तरीका मुझे पर्सनली बहुत पसंद आया .

  • Notification at a Glance ( अधिसूचना एक नजर में )

अगर आपके फोन में काफ़ी सारे काम के मैसेज और नोटिफिकेशन आते हैं तो यह लॉन्चर आपके लिए परफेक्ट हो सकता हैं क्युकी हमे यह फीचर मिलता हैं की हम किसी भी ऐप के नोटिफिकेशन को बिना उस ऐप को खोले ही देख सकते हैं.

कोई भी मैसेज या नोटिफिकेशन आने पर उसे हाल अपने होमपेज पर ही देख पाते हैं और उसका रिप्लाई भी वहीं से कर सकते हैं.

  • Hide Bloatware ( ब्लोटवेयर छिपाएँ )

आपके फोन में पहले से जितने भी डिफॉल्ट ऐप्स मौजूद हैं और आपके काम के नहीं हैं उन सभी को आप हाइड कर सकते हैं और Homescreen को Declutter कर सकते हैं.

इससे ये फायदा होगा की आप सिर्फ अपने काम के ऐप्स पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे और बाकी अन्य डिस्टीक्शन वाले ऐप्स से बचेंगे.

  • Personalize Your Homescreen ( अपने होमस्क्रीन को निजीकृत करें )

आप इसमें अपने फ़ोन के होम स्क्रीन को बहुत ही बेहतरीन तरीके से पर्सनलाइज कर पाएंगे और अपने मुताबिक ऐप्स या विजेट्स को सेट कर सकते हैं जिससे आपका प्रोडक्टिविटी बूस्ट हो और आप फालतू के ऐप्स पर अपना टाइम बर्बाद ना करें.

आप अपने जरूरी वाले काम के ऐप्स को Homescreen पर रख सकते हैं साथ ही Folders बना सकते हैं उसी के साथ शॉर्टकट बना सकते हैं और भी बहुत कुछ.

इस एंड्रॉयड लॉन्चर में आपको काफ़ी भी प्रकार के कोई एड्स या प्रोमोशंस देखने को नहीं मिलते हैं जो की बहुत ही अच्छी बात हैं क्युकी हमारा Homescreen जीतना ज्यादा ऑर्गेनाइज्ड और सिंपल होगा हम उतना ही अपने काम के चीजों पर फोकस कर पाएंगे.

इन सभी के अलावा भी इस बेहतरीन एंड्रॉयड लॉन्चर में काफ़ी सारे फीचर्स हैं जो एक स्टूडेंट या वर्किंग प्रोफेशनल के लिए काफ़ी फायदेमंद साबित हो सकता हैं.

अब आइए जानते हैं इसी से मिलता जुलता और सिंपल Ui वाला एंड्रॉयड लॉन्चर के बारे में और उसका नाम हैं.

Flow Productivity Launcher

Flow Productivity Launcher लॉन्चर भी ख़ास कर के स्टाइडेंट्स के परेशानी और डिमांड को देखते हुए बनाया गया हैं जिसे काफ़ी अच्छे अच्छे फीचर्स हैं जो आपको आपके काम पर फोकस करने में मदद करता हैं और डिस्ट्रैक्शन से बचाता हैं.

यह एक नया लॉन्चर हैं लेकिन परफेक्ट हैं उन सभी के लिए जो बिना काम के फोन में अलग अलग ऐप्स को खोलते रहते हैं, आपके काम पर फोकस नहीं कर पाते हैं या फिर जिनको अपने फोन में कम डिस्ट्रेक्शंस चाहिए.

Flow productivity launcher

तो फिर आइए इनके कुछ Outstanding फीचर्स के बारे में जान लेते हैं जो इसको बाकी एंड्रॉयड लॉन्चर के मुकाबले अलग बनाती हैं.

  • Minimalist Homescreen ( मिनिमलिस्ट होमस्क्रीन )

इसमें आपको पूरी तरह से एक अलग और बेहतरीन एक्सपीरियंस करने को मिलेगा जहां आप अपने मोबाइल फोन के Homescreen पर सिर्फ काम के ऐप्स रख सकते हैं उसी के साथ आपके Most Used ऐप्स दिखते हैं और वो भी उसके Screen Time के साथ , जो की मेरे ख्याल से बहुत ही अच्छी चीज हैं.

चुकीं इसमें आपको आपके होमस्क्रीन पर ही सारे ऐप्स के स्क्रीन टाइम देखने को मिल जाते हैं इसलिए आपको इससे ये फायदा होगा की आप बिना सेटिंग्स खोले ऐप्स के स्क्रीन टाइम को देख पाएंगे और उसपर कंट्रोल कर पाएंगे.

क्युकी कही न कही जो चीज हमारे सामने होता हैं उसपर हम ज्यादा फोकस करते हैं.

  • Built-In Productivity Widgets ( अंतर्निर्मित उत्पादकता विजेट )

जब आप इस लॉन्चर को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद होमस्क्रिन को राइट की ओर स्लाइड करेंगे तो आपको वहां काफ़ी सारे विजेट्स मिल जाएंगे जिनको इस्तेमाल करके आप अपने फोकस को बढ़ा सकते हैं और अपनी प्रोडक्टिविटी लेवल को बूस्ट कर सकते हैं.

जैसे की आपको इसमें To Do List , Calendar , Screen Time Widget एंड Pomodoro timer जैसे अलग अलग प्रकार के विजेट्स दिए गए हैं जो आपको काफ़ी अच्छा एक्सपीरियंस देगी.

  • Privacy ( गोपनीयता )

ऐप के डेवलपर के द्वारा हर एक यूजर के प्राइवेसी का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखा जाता हैं.

इस Flow Productivity Launcher में आपके पास ये फैसला करने का परमिशन होता हैं की आप कौन कौन सी परमिशन देना चाहते हैं.

साथ ही आपके डाटा को किसी भी प्रकार से कलेक्ट नहीं किया जाता हैं और आपको एक बेहतरीन एक्सपीरियंस दिया जाता हैं जिससे आप अपने मोबाइल फोन को प्रोडक्टिव बना सकें.

Android Launcher For Students

इनके अलावा आपको इस लॉन्चर के अंदर किसी भी प्रकार के थर्ड पार्टी एड्स दिखने को नहीं मिलते हैं और आप आपके अनुसार किसी भी फीचर के लिए इनके डेवलपर को रिक्वेस्ट कर सकते हो.

ये थे हमारे आज के दो बेहतरीन लॉन्चर जो आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन जो काफ़ी सिंपल , यूनिक और प्रोडक्टिव बना देंगे और यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको इससे बहुत ही ज्यादा फायदा होगा और आप अपने काम पर फोकस कर पाएंगे और डिस्ट्रेक्शंस से बच सकेंगे.

Conclusion ( निष्कर्ष )

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट पसंद आया होगा जिसमे हमने आपको दो बेस्ट Android Launcher For Students के बारे में बताया हैं जिनसे आप अपने प्रोडक्टिविटी और फोकस लेवल को बूस्ट कर सकते हो.

अगर इस पोस्ट से कुछ भी नया जानने को मिला होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान पाएं.

Leave a Comment