Best Apps and Websites for Bloggers in 2023 ( ब्लॉगर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ ऐप्स और वेबसाइटें )

Best Apps and Websites : नमस्ते दोस्तों स्वागत हैं आप सभी का एक बार फिर से आज के हमारे एक नए ब्लॉग पोस्ट में आज के इस शानदार पोस्ट में हमलोग जानने वाले हैं कुछ Best Apps and Websites जो हर एक ब्लॉगर को इस साल इस्तेमाल करना चाहिए.

तो बने रहिए हमारे साथ और चलिए सुरु करते हैं.

Bloggers ko inn Apps and Websites ki jarurat kyu hai ( ब्लॉगर को इन ऐप्स और वेबसाइट्स की जरूरत क्यों है )

तो देखो एक ब्लॉगर को आर्टिकल लिखने के अलावा भी बहुत कुछ करने पड़ते हैं जैसे की इमेज एडिट करना , ब्लॉग पोस्ट के लिए रिसर्च करना जैसे और भी बहुत कुछ एक ब्लॉगर को करने पड़ते हैं जिसके लिए Obvious सी बात हैं की उनको अलग अलग ऐप्स और वेबसाइट्स पर जाना पड़ता हैं.

इसलिए मै आपको कुछ Best Apps and Websites के लिस्ट देने वाला हूं जिससे आपको आपके ब्लॉगिंग जर्नी में काफ़ी मदद मिलेगी.

Best Apps and Websites for Bloggers in 2023

तो आइए देखते हैं वो कौन से ऐप्स एंड वेबसाइट्स हैं जो मेरे खयाल से हर एक ब्लॉगर को इस्तेमाल करना चाहिए.

List of Best Apps and Websites ( सर्वश्रेष्ठ ऐप्स और वेबसाइटों की सूची )

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हैं;

Keep Notes

दोस्तों आप यकीन नही करेंगे लेकिन यह एक फ्री वेबसाइट और ऐप हैं जो की गूगल के द्वारा बनाया गया हैं और मेरे ख्याल से इसको हर एक ब्लॉगर को इस्तेमाल करना चाहिए.

Keep Notes में आप बहुत ही बेहतरीन तरीके से अपने ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं उसके अलावा लिस्ट बना सकते हैं या फिर एक प्रेजेंटेशन बना सकते हैं और भी बहुत कुछ आप सिर्फ एक ऐप से कर सकते हैं.

इसमें आप अपने आर्टिकल्स या Text के अंदर Images को भी insert कर सकते हैं जो आपके लिए काफ़ी फायदेमंद साबित होगा.

Best Apps and Websites for Bloggers in 2023

आसान भाषा में बोले तो यह काफी कमाल का Text Editor या Notepad हैं जिसमे हम अपने सारे Texts या Notes को लिख सकते हैं.

इसी के साथ यह ऐप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध हैं , मोबाइल फोन में आपको Keep Notes ऐप Google Play Store पर मिल जाएगा और वहीं बात करें कंप्यूटर में तो आपको यहां इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा , आप यहीं से इसको इस्तेमाल कर सकते हैं.

अब बारी आती हैं दूसरे ऐप्स की , तो लिस्ट में दूसरा नाम हैं ;

Evernote

यह भी Keep Notes के तरह ही एक Text Editor या Notes टेकिंग ऐप हैं जो की काफ़ी पावरफुल और बेहतरीन हैं , इसको इस्तेमाल करने वाले काफी यूजर्स ऐसे हैं जो इसके सिवा दुसरे ऐप्स या वेबसाइट का इस्तेमाल ही नहीं करते हैं.

यह एक काफ़ी पुराना और बेहतरीन नोट्स ऐप हैं जहां आप अपने text को काफ़ी बेहतरीन तरीके से ऑर्गेनाइज और स्टोर करके रख सकते है.

Best Apps and Websites for Bloggers in 2023

यह आपको काफ़ी आइडियाज या सजेशंस भी देते हैं की आपको किस प्रकार से अपने नोट्स क्रिएट करने चाहिए और उसको ऑर्गेनाइज करने चाहिए.

तो यदि आप एक ब्लॉगर हैं तो Evernote ऐप को एक बार जरूर try करें और देखें की आपका एक्सपीरियंस कैसा रहता हैं.

Best Apps and Websites for Bloggers in 2023

चलिए अब चलते हैं हमारे लिस्ट में तीसरे नंबर वाले ऐप पर और वो हैं ;

Grammarly

जैसा की इसके नाम से ही पता लग रहा हैं की यह ऐप ग्रामर या इंग्लिश से रिलेटेड हैं , जी हां आपने सही सोचा यह एक ऐसा ऐप और वेबसाइट हैं जिसको अभी के टाइम में 90% से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह ऐप आपको कोई भी नोट्स या ब्लॉग पोस्ट लिखते वक्त आपकी मदद करता हैं और आपके सारे गलतियां बताता हैं की आपने उस टेक्स्ट फाइल में कहां गलत लिखा हैं या फिर कहां उसमे बदलाव करके उसको और जायदा बेहतर बनाया जा सकता हैं.

Grammarly का इस्तेमाल ख़ास कर के ब्लॉगर्स और प्रोफेशनल लोग ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और अपने लिखे गए टेक्स्ट को इसकी मदद से और ज्यादा बेहतर बनाते हैं.

Best Apps and Websites for Bloggers in 2023

यह एक Paid ऐप हैं लेकिन उसका फ्री वाला वर्जन भी उपलब्ध हैं जो आपके लिए काफी हैं , हालांकि आप इसके Chrome Extension को भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो की आपको काफी मदद करेगा.

ब्लॉगर्स इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके अपने आर्टिकल्स को काफी हद तक ग्रामर Error फ्री बनाते हैं और परफेक्ट आर्टिकल बनाते हैं.

इसलिए अगर आप एक ब्लॉगर हैं या फिर एक वर्किंग प्रोफेशनल हैं तो आप इसको एक बार ट्राई जरूर करें , मैं आपको विश्वास दिलाता हूं की आपको इसके सर्विसेज काफ़ी बेहतरीन लगेंगे.

तो दोस्तों आइए अब बढ़ते हैं हमारे लिस्ट के चौथे ऐप के तरफ , और उसका नाम हैं ;

Canva

अगर आपको इस ऐप के बारे में पहले से नहीं पता था तो आप अपने लाइफ में बहुत कुछ मिस कर रहे थे क्युकी यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जिसे हर एक व्यक्ति इस्तेमाल करता हैं चाहे वो ब्लॉगर हो , Youtuber हों, स्टूडेंट हो या फिर Graphics Designer हो या फिर कोई और.

क्युकी यह है ही इतना कमाल का की हर कोई इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं , इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने लिए काफी बेहतरीन बेहतरीन इमेजेस क्रिएट कर सकते हैं.

जिसका इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते हैं जैसे की Youtube वीडियो के Thumbnail में या फिर Instagram स्टोरी में या फिर किसी भी अन्य प्लेटफार्म पर.

Best Apps and Websites for Bloggers in 2023

यह ऐप और वेबसाइट ख़ास कर के Graphic Designer के लिए ही हैं जहां वे अलग अलग प्रकार के इमेजेस और प्रेजेंटेशन बना सकें.

Canva पर आपको काफ़ी सारे फ्री टेम्पलेट मिलते है जिनको फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और उससे एक नया Thumbnail, poster’s, Logos आदि बना सकते हैं.

इसके बारे में मैं इतना ही कहूंगा की आप पहले इसको इस्तेमाल करके देखिए आपको खुद इसके सारे फीचर्स के बारे में पता लग जाएगा.

अब बढ़ते हैं अपने लिस्ट के पांचवे नंबर वाले ऐप की ओर ,और उसका नाम हैं ;

Buffer

यह यह ऐसा बेहतरीन ऐप हैं जिसको इस्तेमाल करके आप अपने सारे पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एक साथ इमेजेस या अपडेट्स पोस्ट कर सकते हो.

Buffer वेबसाइट आपको यह सुविधा देता हैं की आप इसको उपयोग करके अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक ही बार में कुछ भी पोस्ट कर सकते हैं.

Best Apps and Websites for Bloggers in 2023

जिससे आपको यह फायदा होगा की आपको एक एक करके हर एक सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं कर करना होगा , आप बड़े ही आसानी से Buffer के जरिए सारे अकाउंट्स पर इमेजेस या विडियोज आदि पोस्ट कर सकते हैं.

इसके अलावा आप अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिए कोई भी इमेजेस या विडियोज Schedule भी कर सकते हैं जो आपका काफ़ी समय बचाने वाला हैं.

इसका इस्तेमाल ब्लॉगर्स , Content Creators और सोशल मीडिया influencer ज्यादा करते हैं क्युकी उन्हें हर एक सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपडेट्स देना होता हैं इसलिए आप सभी के लिए यह ऐप या वेबसाइट काफी बेहतरीन रहने वाला हैं.

चलिए अब आगे बढ़ते हैं और अपने Best Apps and Websites की लिस्ट में से छ्ठे नंबर वाले ऐप के बारे में जानते हैं , और उसका नाम हैं ;

Microsoft To Do

अगर आप एक वर्किंग प्रोफेशनल हैं तो आपको इसके बारे में पहले से शायद पता हों क्युकी यह खासकर के स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए ही हैं.

इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपना एक To Do List बना सकते हैं और फिर उसके अनुसार काम कर सकते हैं जिससे आपका रूटीन भी मेंटेन रहेगा और आप काफ़ी Organised रहेंगे.

आप इस To Do ऐप में काफ़ी कुछ कर सकते हैं जैसे की खुद को task दे सकते हैं , अपना डेली शेड्यूल बना सकते हैं जो आपको एक बेहतर रूटीन लाइफ जीने के लिए उत्साहित करेगा.

Best Apps and Websites for Bloggers in 2023

एक ब्लॉगर इसका इस्तेमाल काफी कुछ के लिए इस्तेमाल कर सकता हैं जैसे की वो इसमें अपना काम शेड्यूल कर सकता हैं की उसको कब क्या कहां अपडेट और पोस्ट करना हैं , इसके अलावा भी वो इसका बहुत सारे कामों के लिए कर सकता हैं.

इस ऐप को Microsoft ने बनाया हैं तो जाहिर सी बात हैं , ऐप में काफ़ी खासियत होगी , इसलिए आप भी इसका इस्तेमाल करना सुरु कीजिए और खुद को ऑर्गेनाइज्ड रखें.

Best Apps and Websites for Bloggers in 2023

बस ! ये थे कुछ ऐप जो हर एक ब्लॉगर और वर्किंग प्रोफेशनल को जरूर से इस्तेमाल करना चाहिए क्युकी इससे उसको काफ़ी फ़ायदा होगा.

हालांकि अगर आप एक स्टूडेंट हैं या फिर कुछ भी करते हैं तो इनको इस्तेमाल कर सकते हैं.

Conclusion ( निष्कर्ष )

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट पसंद आया होगा और इससे कुछ नया सीखने को मिला होगा , अगर हां तो इसको शेयर जरूर करें , हमे काफ़ी मदद मिलेगी.

Leave a Comment