Padhaai ke Sath Paisa kaise Kamayen ( पढ़ाई के साथ पैसा कैसे कमाए )

Padhaai ke Sath Paisa kaise Kamayen : दोस्तों! स्वागत हैं आप सभी का एक बार फिर से हमारे एक नए ब्लॉग पोस्ट में जिसमे आज हम बात करने वाले हैं की हमलोग Padhaai ke Sath Paisa kaise कमा सकते हैं और वो भी पूरे विस्तार में, तो बने रहिए हमारे साथ अंत तक और पोस्ट को पूरा पढ़िए.

जब एक व्यक्ति अपने बैचलर लाइफ में होता हैं या फिर अपने स्कूल लाइफ में , उस समय उसको सबसे ज्यादा किसी चीज की दिक्कत होती हैं तो वो हैं पैसा .

क्युकी हम सभी के साथ ऐसा होता हैं कि जब हम पढ़ाई कर रहे होते हैं तो हमें घर वालों से या पेरेंट्स से पैसे मिलते तो हैं लेकिन वो कुछ ज्यादा नहीं होते हैं, हालांकि एक तरीके से यह भी सही हैं कि हमे पेरेंट्स से पैसे लिमिट मे मिलते हैं और हमे ज्यादा इधर उधर की चीजों में पैसे खर्च करने की आदत नहीं लगती.

लेकिन बहुत सारे बच्चें ऐसे होते हैं जिनको घर से बहुत ही कम पैसे मिलते हैं या फिर उनको कुछ लेना होता हैं तो उन्हें पैसे कमाने की जरूरत दिखाई देने लगती हैं.

Padhaai ke Sath Paisa kaise Kamayen
Padhaai ke Sath Paisa Kamayen

इसलिए यदि आप भी एक स्टूडेंट हैं जो अपने पढ़ाई के साथ साथ कुछ पैसे भी कमाने चाहते तो आपका स्वागत हैं क्युकी आप बिलकुल सही ब्लॉग पोस्ट पर आए हैं.

हालांकि बहुत सारे तरीके हैं जिनसे एक स्टूडेंट अपने Padhaai के दौरान पैसे कमा सकता हैं, लेकिन मैं आपको इस पोस्ट में सिर्फ उन्ही तरीकों के बारे में बताऊंगा जो करना आसान हो और हर एक नॉर्मल sa Student आजमा सकें.

सबसे पहला हैं;

Blogging karke Paisa Kamayen ( ब्लॉगिंग करके पैसा कमाए )

दोस्तों स्टूडेंट्स के लिए सबसे बेहतरीन तरीका हैं पैसा कमाने का ब्लॉगिंग , क्युकी ब्लॉगिंग में जितना ज्यादा समय और Effort आप दे पाते हैं उतना ही ज्यादा पैसा आप उससे कमा सकते हैं.

इसमें हमे अपना एक ब्लॉग बनाना होता हैं जहां हम आर्टिकल्स पब्लिश करते हैं और उसपर आने वाले ट्रैफिक के बदले हमे एड नेटवर्क के जरिए पैसे दिए जाते हैं.

हालांकि ये उतना आसान भी नहीं हैं लेकिन हार्ड भी नहीं हैं ब्लॉगिंग कोई भी व्यक्ति कर सकता हैं, और धीरे धीरे एक्सपीरियंस होने के बाद वो अच्छे खासे पैसे भी कमाने लग सकते हैं.

दूसरा तरीका हैं;

Content Writing Karke Paisa Kamayen ( कंटेंट राइटिंग करके पैसा कमायें )

अगर आप ब्लॉगिंग नहीं करना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए काफ़ी फायदेमंद हो सकता हैं क्युकी इसमें हमे ज्यादा कुछ नहीं करना होता हैं.

Padhaai ke Sath Paisa kaise Kamayen
Padhaai ke Sath Paisa Kamayen

कोई भी स्टूडेंट कंटेंट राइटिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकता हैं, उसे बस चाहिए तो एक अच्छा और ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म जहां से वो कंटेंट राइटिंग करके पैसा कमा सकें.

तो मेरे नजर में एक Platform हैं Skills Ever जो की काफ़ी ट्रस्टेड हैं और आप यहां से कंटेंट राइटिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

अन्यथा आप कोई दूसरा प्लेटफॉर्म भी एक्सप्लोर कर सकते हैं जहां आपको बेहतर इनकम हो और काम करने में मजा आए , उसके लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं.

अब आइए तीसरे तरीके पर;

Video Editing karke Paisa Kamayen ( वीडियो एडिटिंग करके पैसा कमाए )

साल 2023 में वीडियो एडिटिंग का बहुत ज्यादा स्कोप हैं और हर एक छोटा से छोटा स्टार्टअप या कंपनी एक अच्छे कंटेंट राइटर की तलाश में रहती हैं.

इसलिए यदि आपको वीडियो एडिटिंग आती हैं तो आप अपने पढ़ाई के साथ साथ वीडियो एडिटिंग करके बहुत ही अच्छा अमाउंट में पैसा कमा सकते हैं, क्युकी वीडियो एडिटिंग में बहुत ज्यादा स्कोप के साथ पैसा भी हैं.

Padhaai ke Sath Paisa kaise Kamayen
Padhaai ke Sath Paisa Kamayen

अगर आपको वीडियो एडिटिंग नहीं भी आती हैं तो आप सिख सकते हैं और फिर पढ़ाई के साथ साथ पैसा कमाना सुरु कर सकते हैं, जब पैसे आने लगे तो आप और ज्यादा इसको एक्सप्लोर कर सकते हैं.

अब , यदि आप सही प्लेटफॉर्म की तलाश में हैं जहां से आप वीडियो एडिटिंग करके पैसा कमा सकें तो आप उसके लिए सोशल मीडिया पर ग्रुप्स में ज्वाइन हो सकते हैं या Freelancing Websites पर नजर डाल सकते हैं या फिर linkedin पर वीडियो एडिटर के job के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

चौथा तरीका हैं;

Delivery Boy ka Job Karke Paisa Kamayen ( डिलीवरी बॉय का जॉब करके पैसा कमाए )

दोस्तों स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के साथ डिलीवरी बॉय का जॉब करके भी पैसा कमा सकता है.

कोई भी छात्र जो कॉलेज में है उनको आसानी से डिलीवरी बॉय का जॉब मिल जाता है जिसे वो अपने अनुसार पार्ट टाइम या फुल टाइम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.

हालांकि ये पैसे कुछ ज्यादा नहीं होंगे लेकिन इतने तो जरूर होंगे जिनसे आप अपना पढाई का खर्च निकल पाएंगे.

अब आप सभी के माइंड में काफी सारे सवाल आ रहे होंगे जिनमे एक ये भी होगा कि कहां और किस कंपनी में डिलीवरी बॉय का जॉब जॉइन करें.

Padhaai ke Sath Paisa kaise Kamayen
Padhaai ke Sath Paisa Kamayen

तो मैं आपको बता दूं कि ये आप पर निर्भर करता है कि आप किस कंपनी में जॉब करना चाहते है, हां लेकिन मैं आपको कुछ सुझाव देना चहुंगा की आप सुरुवात में फूड डिलीवरी वाले कंपनियां जैसे की Swiggy, Zomato, Domino’s आदि में जॉब लेने की कोशिश करें और वो भी पार्ट टाइम जिससे आपके पढाई पर भी ज्यादा असर नहीं पड़े और आप पैसा भी काम सके.

Conclusion ( निष्कर्ष )

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर हां तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें.

Leave a Comment