5 Best ways to control weeds without chemicals ( रसायनों के बिना खरपतवार नियंत्रण के 5 सर्वोत्तम उपाय )

Best ways to control weeds without chemicals: नमस्ते दोस्तों! स्वागत हैं आप सभी का एक बार फिर से हमारे आज के एक नए ब्लॉग पोस्ट में जिसमे हमलोग बात करने वाले हैं एक बहुत ही जबरदस्त टॉपिक के बारे में और वो हैं रसायनों के बिना खरपतवार नियंत्रण के सर्वोत्तम उपाय क्या हैं हम कैसे इसको नियंत्रित कर सकते हैं.

तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कुछ प्रभावी तरीके जिनसे हम बिना किसी हानिकारक केमिकल्स के अपने खेत में से खरपतवार को जड़ से खत्म कर सकते हैं.

एक बात तो आप सभी जानते होंगे की खेत में ज्यादा खरपतवार होने से हमारे फसल के हेल्थ में गड़बड़ी होती हैं, और उसी दौरान उसको कम करने के लिए केमिकल स्प्रे करने से भी नुकसान होते हैं.

इसलिए मैं आपको कुछ अच्छे , हेल्थी और जो प्राकृतिक के लिए भी सही हो ऐसे तरीके के बारे में बताने वाला हूं , तो बने रहे अंत तक.

वैसे तो ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप बिना बिना किसी हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल किए अपने खेत में से खरपतवार को खत्म कर सकते हैं लेकिन आज मैं आपको कुछ प्रभावी और बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने वाला हूं.

सबसे पहला हैं;

Hand Pulling ( हाथ से खरपतवार को उखाड़ना )

यह सबसे बेहतरीन और अच्छा तरीका हैं जिससे आप अपने खेत में उग रहे खरपतवार को खत्म कर सकते हैं और इससे आपके खेत को कोई नुकसान भी नहीं होंगी.

यह एक ऐसा प्राकृतिक तरीका हैं जो ज्यादातर किसान अपनाते हैं और खाली समय में खुद से ही पूरे खेत में जन्मे खरपतवार को जड़ से ही खत्म कर देते हैं.

5 Best ways to control weeds without chemicals

यह तारीक अच्छा तो हैं लेकिन इसमें मेहनत ज्यादा हैं क्युकी आपको खुद से ही पूरे खेत के खड़ को उखाड़ना होता हैं.

और हां यदि आप यह तरीका अपना रहे हैं तो एक बात का ध्यान जरूर रखें की जब की अपने हाथो से खड़ को उखाड़ने जाए , उसको जड़ से ही उखड़े जिससे वो फिर से जल्दी नहीं जन्म पाए.

एक बात और यह तरीका छोटे मोटे किसानों के लिए अच्छा साबित हो सकता हैं जिसके पास कम जमीन और उसी के खेती करते हैं ,लेकिन अगर आप ज्यादा जमीन में खेती करते हैं और उसमे से खरपतवार को जड़ से खत्म करना चाहते हैं तो आपके ऊपर हैं की आप यह तरीका अपनाते हैं या फिर कोई अन्य तरीका.

अब आइए हम जानते हैं अपने दूसरे तरीके के बारे में जिनसे हम अपने खेत में उग रहे खरपतवार को खत्म कर सकते हैं और वो हैं:

Mulching ( अपने पूरे खेत को ढककर )

यह भी एक काफ़ी कारीगर और प्रभावी तरीका हैं जो ज्यादातर किसान अपनाते हैं और अपने खेतों में से खरपतवार को खत्म करते हैं.

इस प्रोसेस में हमे अपने खेतो के ऊपर एक पतली से प्लास्टिक की पन्नी की तरह दिखने वाली ऑर्गेनिक मैटेरियल डालनी होती हैं और अपने पूरे खेत को ढकना होता हैं.

जब हमारा खेत ढका हुआ होता हैं, उसमे खरपतवार उगने के चांस कम रहते हैं क्युकी जमीन को ढकने से वहां सूरज की रोशनी और नमी एक ख़ास मात्रा में होती हैं.

अपने खेतो में मल्चिंग करने से खरपतवार से छुटकारा पाने के अलावा भी बहुत सारे फायदे होते हैं मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ती हैं, मिट्टी की तापमान मेंटेन रहती हैं और भी बहुत कुछ.

अब आइए हम जानते हैं वो तीसरा तरीका जिनसे हम अपने खेत में हो रहे खरपतवार को कम कर सकते हैं, और वो हैं:

Using Vinegar ( विनेगर के इस्तेमाल से )

यह एक ऐसा प्राकृतिक शाक यानी की Herbicide हैं जिसका इस्तेमाल ख़ास कर के खेतो में से खरपतवार को जड़ से खत्म करने के लिए किया जाता हैं.

Vinegar को अपने खेत में छिड़कने से लिए आपको पहले उसे पानी के साथ मिला लेना हैं और फिर उसको खड़ के पत्तो पर छिड़कना हैं , इससे आपके खेत में उग रहे घास फूस मर जाएंगे और आपके फसल को कोई हानि भी नहीं होंगी.

5 Best ways to control weeds without chemicals

कितना पानी में कितना शाक ( Vinegar ) मिलाना हैं ये अगर आपको नहीं पता तो आप दुकानदार से पूछ सकते हैं या फिर इसके पैकेट या डब्बे पर जरूर लिखी हुई होती हैं.

और हां जब भी ऐसी चीजों का इस्तेमाल करें एक बात का ध्यान रखे की आप अपने हाथ में ग्लोव्स और नाक में मास्क जरूर लगाए इससे आपको किसी भी प्रकार की कोई इन्फेक्शन नहीं होंगी.

ये था तीसरा तरीका , अब आइए जानते हैं चौथा तरीका जिनसे हम अपने खेत में उग रहे खरपतवार को खत्म कर सकते हैं, और वो हैं :

Soil Polarization ( मिट्टी में ध्रुवीकरण )

यह भी एक काफी अच्छी और प्राकृतिक तरीका हैं जिनसे आप अपने खेत में हो रहे घास फूस और कीड़े मकोड़े को कंट्रोल कर सकते हैं.

इस प्रोसेस के दौरान हमे अपने खेतो को पतले प्लास्टिक से ढकना होता हैं जिससे सूरज की रोशनी के गर्मी पैसा होने से खेत में सारे कीड़े और घास फूस खत्म हो जाते हैं.

इस प्रोसेस में हमारा मुख्य उद्देश्य होता हैं सूरज की रोशनी से उत्पन्न होने वाली गर्मी से खरपतवार को जड़ से खत्म करना .

इसके लिए हमे अपने खेतो में पतली प्लास्टिक को बिछा कर कुछ हफ्तों तक छोड़ना होता हैं, और इस दौरान गर्मी से खेत के सारे घास फूस और कीड़े आदि जल जाते हैं और जड़ से खत्म हो जाते हैं.

अब आइए हमलोग जानते हैं वो पांचवा तरीका जिनसे हम अपने खेत में हो रहे खरपतवार को कम कर सकते हैं, और वो हैं :

Crop Rotation ( फसल चक्रण )

खेतों में उग रहे खरपतवार से छुटकारा पाने का एक यह भी तरीका कारीगर हैं की आप अपने खेत में फसल चक्रण का इस्तेमाल करें.

खेत में फसल को बदल बदल कर लगाए जिससे मिट्टी में भी सुधार होती हैं और मिट्टी को ताकत मिलती हैं कीड़े और घास फूस से लड़ने और उसको खत्म करने की.

5 Best ways to control weeds without chemicals

फसल चक्रण के बहुत सारे फायदे हैं जो ज्यादातर किसान या तो जानते नहीं हैं या फिर उसको अपनाते नहीं हैं , अगर किसान ऐसे प्राकृतिक तरीकों को अपनाए तो आसानी से बिना किसी केमिकल पदार्थों का इस्तेमाल किए अपने खेतो में अच्छी और हेल्थी फसल उगा सकते हैं.

इसलिए अगर आप अपने खेतो में से खरपतवार को कम करना चाहते हैं तो अभी तो दूसरा तरीका अपना लें लेकिन आगे से ध्यान रखे की आप अपने खेत में फसल चक्रण करें और अलग अलग प्रकार के फसल लगाए जिससे मिट्टी को भी बहुत फायदा होता और आपकी फसल भी बेहतरीन होती हैं.

ये थे वो कुछ पांच अच्छे और केमिकल फ्री तरीके जिनमे हम बिना किसी केमिकल्स के इस्तेमाल के अपने खेतों में हो रहे खरपतवार को खत्म कर सकते हैं.

Bonus Tip;

सबसे कारीगर और प्रभावी तरीका हैं की आप ऐसे घास फूस और खरपतवार को अपने खेतो में उगने ही ना दो और इसके लिए हमे अपने गार्डन या खेत को हमेशा साफ सुथरा रखना होगा .

हमारा बगीचा जितना साफ होगा उसमे कीड़े लगने या खरपतवार उगने के चांस काम रहते हैं.

इसलिए जितना हो सकें समय समय पर अपने बगीचे और खेत को साफ रखें और उसका खयाल रखते रहें.

Conclusion ( निष्कर्ष )

मैं उम्मीद करता हूं की आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह पोस्ट पसंद आया होगा जिसमे हमने आपको 5 Best ways to control weeds without chemicals ( रसायनों के बिना खरपतवार नियंत्रण के सर्वोत्तम उपाय ) के बारे में बताया हैं.

और यह सारे तरीके अच्छे और कारीगर हैं जिनको अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो जरूर आप अपने खेत में हो रहे घास फूस या खरपतवार को कम कर पाएंगे.

Frequently Asked Questions ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों )

क्या बिना केमिकल्स के खरपतवार को कम किया जा सकता हैं?

जी हां ! आप प्राकृतिक तरीके से अपने खेत में हो रहे खरपतवार को जड़ से खत्म कर सकते हैं जिसके लिए आप अलग अलग तरीका अपना सकते हैं जैसे की विनेगर छिड़कना , हाथ से खड़पतवार को उखाड़ना , मल्चिंग करना और भी बहुत कुछ.

क्या विनेगर ( Vinegar ) का छिड़काव करने से खरपतवार खत्म हो जाते हैं?

जी बिल्कुल ! क्युकी विनेगर एक प्राकृतिक हर्बिसाइड हैं जिनको पानी के साथ मिलाकर खेतों में छिड़कने से खरपतवार पर नियंत्रण पाया जा सकता हैं और खेत में उग रहे घास फूस को खत्म किया जा सकता हैं.

Leave a Comment