Sim Port Kaise Karen ( सिम कार्ड पोर्ट कैसे करें )

Sim Port Kaise Karen : दोस्तों Sim Card तो हम सभी इस्तेमाल करते हैं चाहे वो किसी भी प्रोवाइडर का हो जैसे Jio, Airtel, Bsnl, Vi आदि.

और सिम कार्ड सभी के लिए एक बहुत ही जरूरतमंद चीज हैं क्युकी बिना एक सिम कार्ड के हम किसी को भी कॉल या मैसेज नहीं कर सकते हैं उसके अलावा डाटा का भी इस्तेमाल हम बिना सिम कार्ड के नहीं कर सकते.

इसलिए इसका इस्तेमाल तो हर एक व्यक्ति करता हैं , अब वो किस कंपनी के Network Service Provider का Sim Card इस्तेमाल करता हैं यह पूरी तरह से उस व्यक्ति पर निर्भर करता हैं.

हम चाहे कोई सा भी सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं, हमारे पास एक ऑप्शन होता हैं की अगर वो ठीक से काम नही कर रहा या फिर नेटवर्क की स्पीड अच्छी नहीं आती या फिर कुछ भी परेशानी हो तो हम उसको दूसरे Network Service Provider में Port करवा सकते हैं.

Sim Port Kaise Karen

तो आज के इस पोस्ट का टॉपिक यहीं हैं की हम अपने Sim Card को दूसरे Network Service Provider या दूसरे कम्पनी में Port कैसे करें , तो बने रहिए अंत तक और जानिए की आखिर हम कैसे एक सिम को बिना नंबर बदले दूसरे कंपनी में बदल सकते हैं.

Sim Port Kaise Karen ( सिम पोर्ट कैसे करे )

Sim पोर्ट करना बहुत ही आसान होता हैं हमे बस उसके लिए कुछ स्टेप्स का पालन करना होता हैं और हमारा सिम कार्ड एक कंपनी से दूसरे कंपनी में सक्सेसफुली पोर्ट हो जाता हैं.

Sim Port Karwane ke lie kya Jaruri hai? ( सिम पोर्ट कारवाने के लिए क्या ज़रूरी है? )

Sim Card को एक से दूसरे Network Service Provider में port करवाने के लिए हमे दो चीजों की जरूरत पड़ती हैं जिसमे पहला हैं पोर्ट नंबर और दूसरा हैं आधार कार्ड.

  • Port Number or UPC Code
  • Aadhar Card

Sim Port Kaise Karen

Sim Port Kaise Karen

अगर आपके पास ये दोनों चीजें उपलब्द हैं तो आप आसानी से अपना सिम पोर्ट करवा पाएंगे.

Port Number kya hota hai ? ( पोर्ट नंबर क्या होता है? )

यह एक ऐसा यूनिक आइडेंटीफिकेशन नंबर होता हैं जिसके जरिए हम अपने सिम कार्ड को एक कंपनी से दूसरे कंपनी में Port करवा पाते हैं.

Port Number के बिना हम अपना सिम पोर्ट नहीं करवा सकते हैं , किसी भी सिम को दूसरे Network Service Provider में बदलने के लिए हमे इसकी जरूरत पड़ती ही हैं.

Port Number kaise Pata karen? ( पोर्ट नंबर कैसे पता करें? )

अब आप सभी के मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा की आखिर यह Port नंबर लाए कहां से , तो मैं आपको बता दूं कि उसके लिए आपके पास वो सिम कार्ड होना चाहिए जिसको आप पोर्ट करवाना चाहते हैं और उसके मैसेज भेजने लायक रिचार्ज होना चाहिए.

अगर पास यह दोनो मौजूद हैं तो आपको अपने उस Sim से एक मैसेज भेजना होगा उसके बाद आपके पास आपके Sim Provider के तरफ से एक मैसेज आएगा जिसका वो Port Number लिखा हुआ होगा.

आपको मैसेज में PORT 91*******3 लिखकर 1900 पर भेज देना हैं , यहां * क्या मतलब है आपका मोबाइल नंबर.

“PORT<space>mobile number” to 1900.

Sim Port Kaise Karen

भेजने के बाद आपके पास एक UPC कोड आएगा जो की आठ अंक का होगा उसको सेव करके रखना हैं और किसी को भी अपना UPC कोड नहीं बताना होता हैं सिवाय दुकानदार के.

Sim Port Kaise Karen ( सिम पोर्ट कैसे करे )

Upc कोड मिल जाने के बाद आपको दुकानदार के पास जाना होगा जो सिम पोर्ट करने का काम करता हो और वो आपसे आपका आधार कार्ड और UPC Code मांगेगा , फिर वो आपके सिम को दूसरे कंपनी में Port कर देगा और आपको एक नया सिम कार्ड दे देगा.

हालांकि आपका सिम तुरंत ही पोर्ट नहीं हो जाता पोर्ट होने में 3 दिन का समय लगता हैं , 3 दिन के बाद आप देखेंगे की आपके पुराने वाले सिम कार्ड से नेटवर्क गायब हो जाएगा.

अब आपको अपने फोन में नया सिम लगाना होगा जो की रिटेलर ने दिया था और फिर वेरिफिकेशन करवाना होगा , वेरिफाई हो जाने के बाद आप देखेंगे की आपके नए सिम कार्ड में रिचार्ज भी आ जाएगा और आप उसको अच्छे से इस्तेमाल करने लगेंगे.

Conclusion ( निष्कर्ष )

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह छोटा सा पोस्ट Sim Port Kaise Karen से आपको कुछ सीखने को मिला होगा अगर हां तो इसको अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें.

Frequently Asked Questions ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों )

क्या 90 दिन के अंदर sim पोर्ट करवा सकते हैं ?

जी नहीं किसी भी सिम को एक से दूसरे नेटवर्क प्रोवाइडर में पोर्ट करने के लिए कम से कम सिम का 90 दिन पुराना होना जरूरी है, इसे पहले आप पोर्ट नहीं करवा सकते हैं.

क्या बीना Port Number के सिम को पोर्ट करवा सकते हैं?

नहीं आप बीना Port Number के किसी भी सिम को एक से दूसरे प्रोवाइडर में पोर्ट नहीं करवा सकते हैं और पोर्ट नंबर पाने के लिए सिम कम से कम से कम 90 दिन पुराना होना चाहिए और उसमे मैसेज भेजने लायक बैलेंस होना चाहिए.

Sim पोर्ट करवाने से क्या होता हैं ?

दरअशल सिम पोर्ट या Mnp करवाने से हमारा नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर चेंज हो जाता हैं जैसे की अगर आपने अपना मोबाइल नंबर एयरटेल से जिओ में करवाया तो आपके नंबर का सर्विस प्रोवाइडर चेंज हो जाएगा लेकिन नंबर वही रहेगा.

Leave a Comment