Best Travel Hacks and Tips for Beginners in 2023 ( नए लोगों के लिए बेहतरीन यात्रा की टिप्स )

Best Travel Hacks and Tips : ट्रैवल करना किसको पसंद नहीं होता हैं? जाहिर सी बात हैं हर किसी को पसंद होता हैं, सभी ज्यादा से ज्यादा अच्छे अच्छे बेहतरीन जगहों पर घूमना चाहते हैं.

अलग अलग जगहों पर Tour करने से हम सभी कुछ सिख पाते हैं , अलग अलग प्रकार की चीजों को एक्सप्लोर कर पाते हैं , भिन्न भिन्न लोगों के साथ इंटरेक्ट कर पाते हैं और भी बहुत सारे बेनिफिट हमे मिलते हैं जब हम कहीं घूमने या Tour पर जाते हैं.

Tour पर जाने में और एंजॉय करने में काफी मजा आता हैं लेकिन अगर आप प्लानिंग के साथ ट्रैवल के लिए नहीं जाते हैं तो आपको उससे कहीं ज्यादा तकलीफ और परेशानियां भी होती हैं.

Best Travel Hacks and Tips

इसलिए आज के इस पोस्ट में मैं आपलोगों को कुछ Travel Hacks या टिप्स बताऊंगा जिनको कहीं भी टूर पर जाने से पहले जरूर फॉलो कर लें ताकि आप अपना वेकेशन या टूर पर काफ़ी मजे कर सकें .

तो चलिए बिना किसी देरी के सुरु करते हैं.

Points to Remember Before Going on Travel ( यात्रा पर जाने से पहले याद रखने योग्य बातें )

कहीं भी घर से ज्यादा दूर टूर पर जाने से पहले आप इन बातों को ध्यान में रख सकते हैं जिनसे आपको आपके वेकेशन के दौरान कोई परेशानी न हो और आप अच्छे से अपने टूर का मजा लें पाए.

सबसे पहला प्वाइंट्स हैं ;

Explore Your Destination ( अपने गंतव्य का अन्वेषण करें )

आप जहां भी घूमने जाने की सोच रहे हैं जाने से पहले उसके बारे में जानकारी जरूर हासिल करें मतलब की आप उस जगह के बारे में इंटरनेट पर सारी चीजें देख लीजिए हैं और उस जगह के बारे में अच्छे से रिव्यूज आदि पढ़ लें.

Best Travel Hacks and Tips

जिससे आपको वहां जाने के बाद थोड़ा बहुत तो आइडिया रहेगा की कहां क्या हैं यहां के नियम क्या हैं , और हां उसी के साथ साथ वहां के लोगों के बारे में भी जान लें की जहां आप घूमने जाने की सोच रहे हैं उस जगह के लोग कैसे हैं.

इसलिए अब से जहां भी टूर पर जाने की सोचें तो सबसे पहले उस जगह के बारे में हर जरूरी चीज़ पता कर लें.

दूसरा प्वाइंट हैं;

Make Your Budget ( अपना बजट बनाएं )

जब कभी भी आप कहीं ट्रैवल करने वेकेशन पर जाने की सोचें तो अपना एक बजट जरूर बना लें की वहां जाने में कितना खर्चा आएगा और आपके घूमने या एंजॉय करने में कितना खर्चा आएगा.

Best Travel Hacks and Tips

क्युकी अगर हमे पहले से यह पता होगा की हमारा वेकेशन पर जाने में कितना Approx. खर्चा होगा तो उस अनुसार से हम अपना सोचेंगे और अगर बात बनी तो उतना या उससे अधिक बजट लेकर ही कहीं भी ट्रैवल के लिए जाएंगे.

जिससे आपको आपके वेकेशन के दौरान इन सब चीजों की परेशानी ना हो और आप अपना छुट्टी या टूर एंजॉय कर पाएं.

Plan Your Day And Time ( अपने दिन और समय की योजना बनाएं )

मतलब की जब भी आप कभी कहीं घूमने जाने की सोचें तो ये भी जरूर सोच के रखें की आपको किस दिन और कितने दिन तक कहां घूमना हैं.

Best Travel Hacks and Tips

किस जगह आप कितने दिन घूमेंगे इसका अगर आपको रफ एस्टीमेट भी रहेगा तो आप बेहतर ढंग से अपने वेकेशन को एंजॉय कर पाएंगे.

अब जानते हैं अन्य प्वाइंट पर जो आपको याद रहना चाहिए जब भी आप कहीं घूमने जाने की सोचते हैं और वो हैं;

Pack Your Needs ( अपनी ज़रूरतें पैक करें )

इन सब के बाद बात आती हैं पैकिंग की तो , अब आप अपने अनुसार पैकिंग कीजिए और जो चीजें आपको जरूरी लगें उसको एक बैग में पैक कीजिए ताकि वेकेशन पर किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हों.

Best Travel Hacks and Tips

और हां आप एक बात को हमेशा ध्यान में रखकर पैकिंग करें की आपको जितना हो सके कम सामान ले जाना हैं इसलिए सोच समझकर अच्छे से सिर्फ जरूरी चीजें की पैकिंग करें , जिससे आपको टूर पर ज्यादा सामान ना ले जाना पड़े.

हालांकि ये तो पूरी तरह से आप पर निर्भर करता हैं की आप क्या पैक करना चाहते हैं और क्या नहीं, लेकिन फिर भी मैं आपको कुछ आइडियाज देना चाहूंगा जिनको आप अपने साथ ले सकते हैं.

और वो हैं.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन या अन्य गैजेट जो लेकर जा रहे हो उसका चार्जर लेना ना भूलें.
  • एक छोटा सा बैग ले सकते हैं जिसमे आप घूमने के दौरान अपना मोबाइल या फिर डॉक्युमेंट्स , पैसे रख पाएं.
  • अपना जरूरी डॉक्युमेंट्स जरूर साथ मे रखें जैसे की आधार , Pan, Driving Licence आदि.
  • अगर आप फ्लाइट या फिर ट्रेन से जाने की सोच रहे हैं तो जाने के वक्त ही रिटर्निंग का भी टिकट जरूर करा लें क्युकी क्या पता उधर से आते वक्त आपको टिकट ना मिलें या फिर सीट फुल हो , इसलिए इसका ख़ास ध्यान रखें.

Best Travel Hacks and Tips

  • अगर आप किसी भी चीज़ की मेडिसिन खाते हैं तो उसको भी पैकिंग के दौरान जरूर रख लें.
  • कपड़े की पैकिंग करते वक्त ध्यान रखें की ज्यादा कपड़ा नहीं पैक करना हैं जितने में काम चल जाएगा उतना ही पैक करें , क्युकी इससे आपको ही राहत मिलेंगी.

बस आपको कम से कम इतनी बातों का जरूर ध्यान रखना हैं जब भी कहीं घूमने या वेकेशन पर जाने की सोचें तो.

Bonus Tip ( बोनस टिप )

आप जहां वेकेशन पर जा रहे हैं वहां पर होटल्स या रूम के बारे में जरूर पहले ही पता कर लें क्युकी आमतौर पर लोगों को इसी में ज्यादा दिक्कत आती हैं, इसलिए आप पहले से सतर्क रहें और अपने लिए एक अच्छा सा होटल या फिर रूम बुक करवा लें.

Conclusion ( निष्कर्ष )

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट ( Best Travel Hacks and Tips ) पसंद आया होगा और इससे कुछ नया सीखने को मिला होगा अगर हां तो इसको शेयर जरूर करें और इसके बारे में अपने दोस्तों को भी बताए ताकि उनको भी ये सारी बातें पता हों.

Leave a Comment