Social Media ka Sahi Istemaal kaise Karen ( सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल कैसे करें )

Social Media ka Sahi Istemaal kaise karen : दोस्तों अभी के समय में 80% से ज्यादा लोग Social Media वर्ड से बहुत ही अच्छे से वाकिफ हैं और इसका इस्तेमाल करना भी सभी को आता हैं.

सोशल मीडिया आदमी के जीवन का एक हिस्सा की तरह हो गया हैं जिसको छोड़ने का किसी को मन नहीं करता, हम अपने दिन के आधे समय तो ऐसे ही सोशल मीडिया पर ही बीता देते हैं.

लेकिन क्या आपको पता हैं की यही सोशल मीडिया बहुत सारे लोगों को आबाद बना रही हैं और बहुतों को बर्बाद भी कर रही हैं जो की सही नही हैं.

Social Media ka Sahi Istemaal kaise karen

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आप लोगों को यही बताने वाले हैं की हम कैसे Social media ka Sahi istemal कर सकते हैं और अपने आप को स्मार्ट बनाए रख सकते हैं.

तो बने रहिए इस पोस्ट के अंत तक और जानिए की वो कौन से तरीके हैं जिसको इस्तेमाल करके हम सोशल मीडिया का सही मायने में उपयोग कर सकें.

Social media kya hota hai ? ( सोशल मीडिया क्या होता है? )

सोशल मीडिया उसे कहा जाता हैं जहां हम ऑनलाइन , इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक अपना कुछ डाटा शेयर कर पाते हैं , लोगों के साथ ऑनलाइन इंटरेक्ट कर पाते हैं अपने आइडियाज या अन्य चीजे शेयर करते हैं और भी बहुत कुछ.

Social Media ka Sahi Istemaal kaise karen

आसान भाषा में कहें तो सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म होता हैं जहां हम इंटरनेट के माध्यम से अपनी चीजें शेयर करते हैं , दोस्तों के साथ कनेक्ट होते हैं देश दुनिया के बारे में जानते हैं , अलग अलग प्रकार कर कंटेंट देखते हैं और बहुत कुछ.

ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स

  • इंस्टाग्राम
  • फेसबुक
  • लिंकडइन
  • टि्वटर
  • पिंटरेस्ट
  • स्नैपचैट
  • यूट्यूब
  • व्हाट्सएप
  • टिंडर
  • मैसेंजर

ऐसे ऐसे बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इंटरनेट पर मौजूद है इनका लोग इस्तेमाल करते हैं.

Social Media ka Sahi Istemaal kaise karen ( सोशल मीडिया का सही इस्तमाल कैसे करें )

यह तो पूरी तरह से आप पर निर्भर करता हैं की आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल किस प्रकार से करते हो लेकिन फिर भी मैं आपको  कुछ स्टेप्स बता दे रहा हूं जिससे आपको एक हल्का सा आइडिया लग जाएगा की आप सही मायने में सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. जैसे की

सोशल मीडिया पर अच्छे अच्छे कंटेंट्स देखे.

सोशल मीडिया पर आपको हर तरह के कॉन्टेंट्स मिल जाते हैं जिसके बहुत गलत भी होता हैं इसलिए हमेशा ऐसी चीजें देखे या पढ़ें जिससे आपको कुछ फायदा हो या कुछ सीखने को मिल रहा हो.

Social Media ka Sahi Istemaal kaise karen

एक अच्छे और ज्ञान की बातें बताने वाले क्रिएटर को फॉलो करें.

Social media पर मैने देखा हैं की बहुत सारे ऐसे क्रिटर्स आ जाते हैं जो ज्ञान की बातें कम और इधर उधर की बातें ज्यादा करते हैं.

उनको सिर्फ पैसे से मतलब होता हैं अगर पैसा मिल रहा हैं तो कुछ भी किसी भी टॉपिक पर कंटेंट बना देते हैं चाहे वो पब्लिक के लिए सही हो या नहीं.

सच्चा और रीयल दोस्त बनाएं.

Social Media पर एक और सबसे बड़ी चुनौती होती हैं की यहां एक अच्छा और रीयल पार्टनर या दोस्त खोजना बहुत मुश्किल हो जाता हैं.

Social Media ka Sahi Istemaal kaise karen

आमतौर पर सोशल मीडिया पक मिले दोस्त फेक ही होते हैं. इसलिए ऐसे लोगों या आईडी से बचें हमेशा एक रीयल और जेनुइन दोस्त बनाएं.

जितना काम हो उतना ही इस्तेमाल करें.

आप देखते होंगे की लोग भर भर दिन सोशल मीडिया पर लगे रहते हैं स्क्रॉल करते हैं जबकि उसमे उसका कोई फायदा नहीं हो रहा होता हैं.

बस उसको मजा आ रहा होता हैं और वो सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रकार के कॉन्टेंट्स को सरवाइव करते रहते हैं.

इसलिए मेरी माने तो आप ऐसी आदत से बचें और सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल कम से कम करें , जितना काम हो उतना ही उपयोग करें.

Social Media ka Sahi Istemaal kaise karen

इन सब के अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं जिनको फॉलो करके आप अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स को हद से ज्यादा ब्राउज करने की आदत को छोड़ सकते हैं लेकिन उन सभी में से सबसे ज्यादा असर इससे होगा की आप अपने आप पर कंट्रोल करें.

Bonus Tip

यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता हैं की आप अपने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर क्या देखते हैं और क्या नहीं, लेकिन अनजाने में ही हम सभी सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करना भूल गए हैं और आलतू फालतू की चीजों पर अपना टाइम बर्बाद कर रहे होते हैं.

इसलिए मेरी माने तो आपको ऐसी आदत को छोड़ देना चाहिए और सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें देखनी चाहिए जिनसे आपको कुछ फायदा हों या आप उनसे कब सीखें.

क्युकी झूट का टाइम बर्बाद करने से कोई फायदा नहीं हैं इसलिए इसपर विचार कीजिए.

Conclusion ( निष्कर्ष )

मैं उम्मीद करता हूं की आपको हमारे द्वारा लिखा गया Social Media ka Sahi Istemaal kaise karen का पोस्ट पसंद आया होगा और यदि इससे कुछ भी सीखने को मिला होगा तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें.

Frequently Asked Questions ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों )

क्या सोशल मीडिया चलाने की लत खराब हैं?

जी हां ! और वो भी बहुत ही ज्यादा क्युकी एक बार आपको इसकी आदत लग गई तो आपको पता भी नहीं लगेगा और आपका टाइम बर्बाद होता जाएगा , जो की किसी भी व्यक्ति के लिए सही नहीं हैं.

इसलिए अपना समय बचाएं और सोशल मीडिया चलाने की आदत को छोड़ें.

सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल कैसे करें?

सोशल मीडिया का इस्तेमाल इस्तेमाल आप बहुत सारे तरीकों से कर सकते हैं जैसे की आप वहां सच्चे और रीयल दोस्त बना सकते हैं , अच्छे पेज को फॉलो कर सकते हैं और अच्छी चीजें और काम की चीजों को देख सकते हैं जिनसे आपको कुछ फायदा हो या कुछ सीखने को मिले.

Leave a Comment