2023 Me Coding kaise sikhen ( कोडिंग कैसे सीखें )

Coding kaise sikhen : दोस्तों टेक्नोलॉजी बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रही है और उसी के साथ लोग भी अपने को और ज़्यादा प्रशिक्षित और शिक्षित बना रहे हैं.

और ऐसे में एक स्किल जो हर कोई सीखना चाहता है वो है कोडिंग, क्योंकि एक तो इसकी मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा है और दूसरी इसको सीखने से आप इस बढ़ती टेक्नोलॉजी के दुनिया में अपना बहुत सारा कंट्रीब्यूशन दे सकते हैं.

बहुत सारे लॉग कोडिंग तो सीखना चाहते हैं लेकिन उनको सही डायरेक्शन या तारिका नहीं पता होता है और वो जैसे तैसे सिख रहे होते हैं, और फिर बाद में वो कुछ खास नहीं कर पाते हैं.

इसलीए आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों को यही बताने आया हूं कि आप कैसे एक बेहतर तरीके से अपने कोडिंग जर्नी की शुरुआत कर सकते हैं और अच्छे से कोडिंग सिख सकते हैं.

तो चलिये शुरू करते हैं;

दोस्तो कोडिंग या प्रोग्रामिंग सीखना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है, बल्कि यह काफी ज्यादा आसान है क्योंकि यह भी एक भाषा ही है जिसका इस्तमाल कंप्यूटर से बात चित करने और उसको निर्देश देने के लिए किया जाता है.

जब अन्य भाषा जैसे अंग्रेजी, हिंदी या अन्य सिखते वक्त हमें कोई परेशानी नहीं हुई तो मेरे ख्याल से इसको भी सीखते वक़्त हमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

2023 Me Coding kaise sikhen

एक बात हमेशा याद रखिए कि जब हमें पता होता है कि हमें क्या पढ़ना है और क्यों पढ़ना है तो हमें पढ़ते हैं या कुछ भी सिखते वक्त उतनी मुश्किल नहीं होती है क्योंकि हम हमारे दिमाग को पहले से यह बता चूकें होते हैं कि जो हम सिखने जा रहे हैं या पढने जा रहे हैं उससे हमें क्या फायदा होने वाला है.

Coding kaise sikhen ( कोडिंग कैसे सीखें )

जैसा कि मैंने आपको बताया कोडिंग सीखना मुश्किल नहीं है, बल्कि यह एक चुनौतीपूर्ण अनुभव है और हमें कभी भी चैलेंज लेने से पीछे नहीं हटना चाहिए.

देखो कोडिंग या प्रोग्रामिंग के अंदर बहुत सारे भाषाएं हैं जिनमे से पहले हमें कोई एक भाषा चुनना होगा, जिसे हम आसनी से सिख सके.

2023 Me Coding kaise sikhen

और इसी में बहुत सारे लोग गलती कर देते हैं और कोई ऐसा लैंग्वेज चुन लेते हैं जिनमे उन्हें कुछ समझ ही नहीं आता है और फिर वो छोड़ कर देते हैं, इसली मेरी माने तो सुरुआत में ही कोई एडवांस्ड प्रोग्रामिंग ना सीखें बल्की बेसिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखें जिससे आपको समझ में आने लगे की प्रोग्रामिंग क्या होती है और इसमें क्या क्या जा सकता है।

Kon se Language se suruwaat karen ( कौन से लैंग्वेज से शुरूवात करें )

आप शुरू में C Programming से स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि इसको अच्छे से सीखने के बाद आपके Programming में सारे बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर हो जाएंगे.

उसके बाद फिर C++, JAVA, PYTHON पर शिफ्ट कर सकते हैं और हां दोस्त अगर आपने इन में से किसी एक पे भी अच्छी कमांड कर ली ना तो आप बहुत कुछ कर सकते हैं.

Programming me sabse jyada jaruri kya hai? ( प्रोग्रामिंग में सबसे ज्यादा जरूरी क्या है? )

तो देखो दोस्तों प्रोग्रामिंग में सबसे ज्यादा जरूरी चीज है प्रैक्टिस, जब तक आप प्रैक्टिस नहीं करेंगे आप एक प्रोग्रामर नहीं बन सकते हैं.

इस्ली हमेशा कोशिश करें कि आपने जो भी पढ़ा हो उसे अभ्यास जरूर करें और दैनिक समस्या हल करने की कोशिश करें और कार्यक्रम बनाएं.

2023 Me Coding kaise sikhen

अगर आप रोज 5-10 प्रोग्राम भी बनाते हैं और प्रैक्टिस करते हैं तो आपकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में अच्छी पकड़ बनेगी.

आपके दिमाग में एक सवाल जरूर होगा कि आखिर हम कहां से पढ़ें जो हमें अच्छे से प्रोग्रामिंग सीखा पाए.

उसके लिए चिंता की कोई बात नहीं है मैंने आप सभी के लिए कुछ खास संसाधनों की सूचियां निचे प्रोवाइड करा दी हैं जिनमे से अगर आप किसी को भी फॉलो करें तो आप अच्छे से प्रोग्रामिंग या कोडिंग सिख जाएंगे.

List of resources to learn programming ( प्रोग्रामिंग सीखने के लिए संसाधनों की सूची )


अगर आप सभी में से किसी भी एक स्रोत के लिए जारी अपनी Programming की यात्रा करेंगे तो आप कोडिंग सिख जाएंगे.

Bonus tip;

जब तक आप खुद से Programming में प्रैक्टिस नहीं करेंगे आप सफल प्रोग्रामर नहीं बन सकेंगे.

प्रोग्रामिंग में जब आप कोई एक भाषा सीख जाए तो इंटरनेट पर एक्सप्लोर करें और उससे जुड़े छोटे छोटे प्रोजेक्ट बनाना शुरू करें, जिसको आपके अंदर काफी कॉन्फिडेंस आएगा.

Conclusion ( निष्कर्ष )

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस पोस्ट से कुछ नया सीखने को मिला होगा, अगर हां तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें जो Programming सीखना चाहता है.

Frequently Asked Questions ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों )

सुरुवात में कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी चाहिए?

अगर आप प्रोग्रामिंग में अपनी सुरुवात करने जा रहे हैं तो मेरे अनुसार से आप सबसे पहले C Programming लैंग्वेज सीखें क्युकी इसको सिखने के बाद आपके प्रोग्रामिंग में सारे बेसिक कॉन्सेप्ट्स क्लियर हो जायेंगे और फिर उसके बाद आप दूसरे लैंग्वेज जैसे C++ , JAVA , JAVASCRIPT , PYTHON जैसी लैंग्वेजेज पर शिफ्ट हो सकते हैं.

Leave a Comment