Bookmark Kise Kahate Hain ( बुकमार्क किसे कहते हैं )

Bookmark Kise Kahate Hain : अगर आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं और अलग अलग वेबसाइट्स पर विजिट करते रहते हैं तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता हैं क्युकी आज के इस पोस्ट में हमलोग जानने वाले की Bookmark Kise Kahate Hain.

आपने इसका नाम जरूर कही न कहीं सुना होगा , क्युकी यह बहुत ही काम की चीज हैं और इसको काफ़ी लोग इस्तेमाल करते हैं जिनसे उनको काफ़ी मदद मिलती हैं.

तो चलिए बिना किसी देरी के सुरु करते हैं , बने रहिए हमारे साथ अंत तक और जानिए की आखिर ये Bookmark होता क्या हैं और इसके क्या फायदे हैं.

Bookmark Kise Kahate Hain ( बुकमार्क किसे कहते हैं )

दोस्तों जिस प्रकार से हमारे घर में सामान को एक जगह रखने के लिए स्टोर रूम होता हैं ठीक उसी प्रकार इंटरनेट पर ब्राउजिंग करते वक्त कुछ भी सेव करने के लिए हम Bookmark का इस्तेमाल करते हैं.

Bookmark करने से हम इंटरनेट पर उपलब्ध किसी भी वेबसाइट्स , लिंक्स या कंटेंट को फ्यूचर के लिए एक जगह सेव करके रख पाते हैं जिनको हम जब चाहे तब फिर से एक ही जगह से एक्सेस कर पाते हैं.

इसका इस्तेमाल ब्राउजर्स में सबसे ज्यादा होता हैं क्युकी वहां हमे किसी भी वेबाइट्स का कॉन्टेंट अच्छा लग जाता हैं या फिर कुछ ऐसा मिल जाता हैं जिनको हम बार बार देखना चाहते हैं या फिर दोस्तों को दिखाना चाहते हैं तो उसको आसानी से एक क्लिक में बुकमार्क कर लेते हैं फिर जब मन करे उसको शॉर्टकट के जरिए आसानी से देख सकते हैं.

Bookmark Kise Kahate Hain

हालांकि इसका इस्तेमाल सिर्फ वेबसाइट्स को सेव करने के लिए नहीं किया जाता हैं बल्कि इसका इस्तेमाल इंटरनेट पर हर जगह किया जाता हैं जैसे की फेसबुक पर , इंस्टाग्राम पर , ट्विटर पर या फिर किसी भी अन्य आप पर.

हम हम किसी भी ऐप्स में कुछ भी सेव करते हैं जिसको हम बाद में भी देख सकें तो उसे Bookmark ही कहा जाता हैं.

Bookmark ke Fayde Kya Hai ? ( बुकमार्क के फायदे क्या है ? )

इसके काफ़ी सारे फायदे हैं इसलिए इसको हर एक ऐप्स या वेबसाइट्स के जरूरी चीजों के सामिल किया जाता हैं और लोगों के आसानी के लिए फीचर के तौर पर दिया जाता हैं.

इस फीचर के बहुत सारे फायदे हैं और हर एक व्यक्ति के लिए अलग अलग प्रकार से हो सकते हैं लेकिन कुछ कॉमन फायदे हैं जो हर एक व्यक्ति के लिए समान हो सकता हैं और वो हैं.

  • अपने पसंदीदा वेबसाइट्स , लिंक्स या कॉन्टेंट्स को बाद में देखने के लिए एक जगह स्टोर कर पाते हैं.
  • Bookmark का इस्तेमाल करके आप किसी भी साइट्स पर आसानी से पहुंच सकते हैं.
  • बुकमार्क टैब में कुछ भी सेव करके रखने से हम सभी को एक  ये भी फायदा होता हैं कि हमे दोबारा उस वेबसाइट या पोस्ट तक पहुंचने के लिए उसको सर्च नहीं करना पड़ता हैं.
  • इसका इस्तेमाल ख़ास कर के वो लोग ज्यादा करते हैं जिनका काम ज्यादातर ब्राउजर्स के जरिए होता हैं जैसे की ब्लॉगर्स.

ये थे कुछ बेसिक से फायदे जिनके बारे में हम सभी को पता होना चाहिए क्युकी क्या पता हमें कब इसकी जरूरत पड़ जाए.

Chrome me Bookmark ka Istemal kaise Karen ( क्रोम में बुकमार्क का इस्तेमाल कैसे करें )

क्रोम एक काफ़ी बेहतरीन ब्राउजर हैं जिसमे अगर आप किसी भी वेबसाइट्स या Tabs को बुकमार्क करना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.

ये कुछ स्टेप्स हैं जिनको फॉलो करें.

  • अगर आप क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल अपने पीसी या लैपटॉप में कर रहे हैं तो आपको ऊपर सर्च बार के राइट साइड में एक Star का आइकॉन दिखेगा.

chrome bookmark

  • आपको जिस भी Tab को फ्यूचर के लिए सेव करना हैं उसको आप इस स्टार आइकॉन पर क्लिक करके कर सकते हैं.
  • जिसको आप एक नाम भी दे सकते हैं और उसके लिए एक ब्राउजर में एक फोल्डर भी बना सकते हैं.

chrome bookmark list

  • अब अगर आपको अपने द्वारा सेव की गए वेबसाइट्स के लिस्ट को देखना है तो आप उसको राइट साइड में मौजूद थ्री डॉट पर क्लिक करके देख सकते हैं या फिर आप Ctrl + shift +O दबाकर अपने बुकमार्क्स लिस्ट तक पहुंच सकते हैं.

ठीक इसी प्रकार आप अपने मोबाइल में भी कर सकते हैं जहां आपको थ्री डॉट पर क्लिक करने पर एक स्टार आइकॉन मिल जाएगा और वहीं menu सेक्शन में बुकमार्क्स का एक बटन मिल जाएगा जिसपर क्लिक करके अपने द्वारा सेव किए गए सारे लिंक्स को एक जगह देख सकते हैं और उसको ब्राउज़ कर सकते हैं.

Bing me Bookmark ka Istemal kaise Karen ( बिंग में बुकमार्क का इस्तेमाल कैसे करें )

जिस प्रकार से आपने क्रोम ब्राउजर में बुकमार्क का इस्तेमाल करना सीखा उसी प्रकार हम Bing में भी कर सकते हैं नीचे कुछ स्टेप्स बताए गए हैं जिनको आप फॉलो कर सकते हैं.

  • Bing ब्राउजर में भी कुछ भी सर्च करने पर आपको उसे सर्च बार के राइट साइड में एक स्टार का आइकन बना हुआ दिखेगा जिसमे एक प्लस का साइन भी होता हैं.

bing bookmark

  • उसपर क्लिक करके हम किसी भी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं और फ्यूचर के लिए स्टोर करके रख सकते हैं, इसके अलावा आप अपने Bing ब्राउजर में कुछ भी सर्च करने के बाद उसको बुकमार्क करने के लिए सीधे Ctrl + D क्लिक कर सकते हैं अपका लिंक एड हो जाएगा.
  • आप यहां भी अपने अनुसार फिल्डर्स बना सकते है और उसको शेयर भी कर सकते हैं.
  • अब अगर आपको सारे कलेक्शंस के लिस्ट देखना है तो आपको Ctrl + Shift + Y क्लिक करना होगा या फिर Menu सेक्शन में मौजूद कलेक्शंस पर क्लिक कर सकते हैं जिसके बाद आपको सारे लिस्ट मिल जाएंगे जिन भी Tabs को आपने बुकमार्क में एड किया होगा.

ये थे बिंग ब्राउजर में किसी भी वेबसाइट या टैब को फ्यूचर के लिए बुकमार्क करने के तरीके.

इसी तरह से आप अन्य प्लेटफार्म या ऐप्स पर भी अपने अनुसार किसी भी फोटोज या विडियोज को बुकमार्क कर सकते हैं और फिर बाद में जब मन करें उसको आसानी से देख सकते हो.

Conclusion ( निष्कर्ष )

मैं उम्मीद करता हूं की आपको हमारे द्वारा शेयर किया गया यह पोस्ट पसंद आया होगा जिसमे हमने आपको यह बताया हैं की Bookmark Kise Kahate Hain और इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.

तो अगर आपको इससे कुछ नया सीखने को मिला होगा तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करें और यदि आपके मन में कोई अन्य सवाल हैं तो आप उसको भी यहां से पूछ सकते हैं.

Frequently Asked Questions ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों )

बुकमार्क क्या है?

यह एक फीचर हैं जिसके जरिए हम किसी भी वेबसाइट्स , लिंक्स या कॉन्टेंट्स को फ्यूचर के लिए सेव करके रख पाते हैं और वो भी डिजिटली और जब मन करे जब उन सारे कलेक्शंस को एक जगह पर देख सकते हैं.

बुकमार्क करने के क्या फायदे है ?

इसके बहुत सारे फायदे हैं जैसे की अगर आप कहीं मीटिंग में हो और आप किसी विजिट को ब्राउज़ कर रहे हों और आपको कहीं जाना पड़ जाए या फिर कुछ अन्य  तो आप इस परिस्थिति में उस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं जिससे आप फिर से उसको वही से आसानी से ब्राउज़ कर पाएं.

Leave a Comment