BNMU UG Admission 2023 Starts: Apply Online Before Date ( बीएनएमयू यूजी प्रवेश 2023 प्रारंभ: तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन करें )

BNMU UG Admission : दोस्तों अगर आप बिहार राज्य में रहते हैं और BNMU में अपना नामांकन ग्रेजुएशन में कराना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी हैं.

BNMU ने UG में नए एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के लिए पोर्टल एक्टिवेट कर दिया हैं.

Koun kar sakte Hai Apply? ( कौन कर सकते हैं अप्लाई? )

जो भी स्टूडेंट्स इस साल 2023 में इंटर पास किए हैं या फिर उससे पहले पास किए हुए स्टूडेंट्स भी आसानी से BNMU के एडमिशन पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

UG Admission Registration Date ( यूजी प्रवेश पंजीकरण तिथि )

स्टूडेंट्स के लिए BNMU ने अपना एडमिशन पोर्टल 3 जुलाई को एक्टिवेट किया था और रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 18 जुलाई हैं , इसलिए इससे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें ताकि आपको BNMU के अंदर्गत आने वाले बेहतर कॉलेज मिल सके और आपका उसमे एडमिशन हो पाए.

BNMU COURSES FOR UG ADMISSION ( बीएनएमयू पाठ्यक्रम और प्रवेश )

जो भी स्टूडेंट्स अपना नामांकन भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में कराना चाहते हैं उनको बता दूं कि अभी आप ऑनलाइन माध्यम से BNMU में कराए जाने वाले कोर्सेज ( B.A , B.SC , B.Com ) में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और इन्ही के लिंक्स एक्टिवेटेड हैं जिसके माध्यम से आप अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Required Documents for Registration ( पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ )

अगर आप रजिस्ट्रेशन करवाने जा रहे हैं लेकिन आपको यह सही से नहीं पता हैं की आखिर रजिस्ट्रेशन में कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगेंगे तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए हैं क्युकी मैं आपको बताने वाला हूं की आपको रजिस्ट्रेशन के वक्त ये सारी डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे और वो हैं:

  • Caste Certificate ( जाति प्रमाण पत्र )
  • 12th Marksheet
  • Signature
  • Passport size photo

ये हैं कुछ चार चीजें जो अगर आपके पास हैं तो आप बेहद ही आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन BNMU UG Programme में करा सकते हैं.

अगर आपके पास 12th की मार्कशीट नहीं हैं तो आप उसके जगह पर Provisional Marksheet अपलोड कर सकते हैं और Marksheet Certificate No. में Applied लिख कर सबमिट कर सकते हैं.

BNMU UG 2023 Programme me Registration kaise Karen ( BNMU 2023 प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन कैसे करें )

रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान हैं, अगर आप सीखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले BNMU के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • यहां आपको सबसे पहला लिंक ( New Admission Apply ) का मिलेगा , उसपर आपको क्लिक कर देना हैं.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसको आपको पूरे ध्यान से सही सही भरना हैं.
  • फॉर्म भरते वक्त आपको 6 स्टेप्स से गुजरना होगा जिसमे ये सामिल हैं ( Personal Information , Address Information, Documents Upload, Weightage Details, Education Details और Subject & College Selection).
  • अगर आपने इन सभी स्टेप्स को पूरा कर लिया तो उसके बाद आप एक बारी इसको प्रिव्यू करके क्रॉसचेक कर सकते हैं और सबमिट कर सकते हैं इसके क्युकी इसके बाद आपको पेमेंट करना होगा और सबमिट करना होगा इसके बाद ही आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होगा.

पेमेंट सक्सेस होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा और आपको रिसिप्ट मिल जाएगा .

Conclusion ( निष्कर्ष )

मैं उम्मीद करता हूं की आपको इस पोस्ट से कुछ जानने को मिला होगा जिसमे हमने आप सभी को बताया कि आप BNMU UG Programme में अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करवा सकते हैं और कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगेंगे साथ ही और भी बहुत कुछ.

तो अगर आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार अपना नामांकन ग्रेजुएशन में करवाना चाहता है तो उनको बता दे क्युकी अब सिर्फ 1 week ही बाकी रह गया हैं.

Leave a Comment