BNMU BCA EXAM UPDATES 2023: FILL UP YOUR FORM ( बीएनएमयू बीसीए परीक्षा अपडेट 2023: अपना फॉर्म भरें )

BCA EXAM: हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के हमारे एक नए अपडेट्स वाले ब्लॉग पोस्ट इस जिसमे मैं आज आपलोगो को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से जुड़ी कुछ बहुत ही जरूरी बात बताऊंगा.

अगर आपका एडमिशन BNMU के अंतर्गत आने वाले किसी कॉलेज में हैं और आप BCA STREAM से पढ़ाई कर रहे हैं जिन्होंने साल 2022 में एडमिशन लिया था या फिर उससे पहले तो , उन सभी के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी हैं की उनका एक्जाम डेट आ गया हैं.

BCA Exam Form Fillup 2023 ( बीसीए परीक्षा फॉर्म फिलअप 2023 )

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में मौजूदा परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण जी ने सूचना जारी किया है जिसमे कहा गया हैं की जो भी छात्र BCA 2nd, 4th & 6th Semester में हैं उनका सेमेस्टर एग्जाम स्टार्ट होने वाला हैं जिसके लिए फॉर्म भराना भीं कल ( 17 जून 2023 ) से सुरु हो रहा हैं.

एक्जाम से पहले सभी स्टूडेंट्स को Exam Form Fillup करना पड़ता हैं जिसके बाद ही उन्हें एक्जाम के लिए Admit Card मिलता हैं जिनके सहारे वो एक्जाम हाल तक पहुंच पाते हैं.

तो अगर आप BCA 2nd, 4th & 6th Semester के छात्र हैं तो आप अपना फॉर्म अपने अपने कॉलेज में जाकर भर सकते हैं जिसके बाद आपको एडमिट कार्ड मिल जाएगा.

BNMU BCA EXAM 2023

और हां आपके जानकारी के लिए बता दूं कि Exam Form Fillup करने का अंतिम दिन हैं 20 जुलाई 2023 हैं अगर आप इसके बाद 21 या 22 को अपना फॉर्म भरते हैं तो आपको विलंब सुल्क देना होगा, इसलिए अंतिम डेट से पहले अपना फॉर्म भर दीजिए.

BCA 2nd, 4th & 6th Semester Exam Date ( बीसीए दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा तिथि )

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. शशिभूषण जी ने सूचना पत्र में यह भी बताया हैं की BCA 2nd, 4th & 6th Semester वाले बच्चे का फॉर्म भराई हो जाने से बाद यानी की 26 जुलाई 2023 से परीक्षा सुरु हो जाएगी.

अगर आप BCA के छात्र हैं तो आपको एक चीज का कन्फ्यूजन जरूर होगा की आपने अपना  पिछला सेमेस्टर का एक्जाम May 2023 में ही दिया था और अब जुलाई में ही यानी की 2 महीने के बाद ही अगला सेमेस्टर का एक्जाम होने जा रहा हैं, पर ऐसा क्यों ?

तो आप सभी स्टूडेंट्स के जानकारी के लिए बता दूं कि आपका यूनिवर्सिटी लेट हैं इसलिए ऐसा हो रहा हैं और आपका टाइमिंग खराब हैं , अब चुकी यूनिवर्सिटी के एडमिशन ही लेट से सुरु हुआ इसलिए पहले एग्जाम में भी लेट गया लेकिन अब यूनिवर्सिटी फिर से अपने ट्रैक पर आने के लिए एग्जाम्स को जल्दी जल्दी करवा रहा हैं ताकि वो फिर से अपने टाइम से अनुसार आ सकें.

Conclusion ( निष्कर्ष )

अंत में मैं इतना ही कहूंगा की यदि आप बीएनएमयू में पढ़ने वाले BCA के छात्र हैं तो आप अपना परीक्षा फॉर्म जल्द से जल्द 20 से पहले भर दें , ताकि आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और आप अच्छे से बिना किसी परेशानी के एक्जाम दे सकें.

हां ! ऐसे ही नए नए और बेहतरीन अपडेट्स के बारे में जानने और उसको पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग के साथ बने रहें.

Leave a Comment