Blogging And Vlogging Me Kya Antar hai ( ब्लॉग्गिंग एंड व्लॉगिंग में क्या अंतर है )

Blogging And Vlogging : दोस्तों इस बात से तो आप सभी सहमत होंगी की इंटरनेट काफ़ी ज्यादा तेजी से आगे बढ़ रहा हैं और ऐसे में हर काम इंटरनेट के माध्यम से होने लगा हैं.

और इंटरनेट के माध्यम से लोग पैसा भी बहुत कमा रहे हैं जिसमे दो तरीका अभी काफ़ी ज्यादा फेमस और ट्रेंडिंग में हैं और वो हैं Blogging And Vlogging.

लेकिन लोगों के साथ दिक्कत ये हैं की वो इन दोनो वर्ड के बीच ही कन्फ्यूज हैं की आखिरकार कौन क्या हैं , और इसी के लिए मैं आपको इस पोस्ट में इन दोनो वर्ड के मतलब बहुत ही आसान भाषा में बताने जा रहा हूं.

Blogging kya hota hai ? ( ब्लॉगिंग क्या होता है? )

Blogging में हम किसी भी टॉपिक के बारे में लोगों को बताने के लिए Text , images और Gifs का इस्तेमाल करते हैं और अपना एक ब्लॉग लिखते हैं जिसको लोग पढ़ते हैं.

Blogging And Vlogging Me Kya Antar hai

आसान भाषा में बोले तो Blogging उसको कहा जाता हैं जिसमे हम अपना एक वेबसाइट बनाकर उस पर Written फॉर्म में आर्टिकल्स पब्लिश करते हैं , उसी को हम आसान वाक्य में ब्लॉगिंग कहते हैं.

वहीं अगर Vlogging की बात की जाए तो !!

Vlogging Kya hota hai ? ( व्लॉगिंग क्या होता है? )

Vlogging वो होता हैं जिसमे हम किसी भी टॉपिक पर वीडियो के फॉर्म में कंटेंट बनाते हैं और उसको Youtube या अन्य प्लेटफार्म पर पब्लिश करते हैं.

Youtube पर मौजूद Creators के अनुसार Vlogging उसको कहा जाता हैं जिसमे हम अपने Lifestyle , Nature , Fun आदि की वीडियो बनाते हैं.

Blogging And Vlogging Me Kya Antar hai

इसलिए आप अगर अभी यूट्यूब पर Vlogging विडियोज सर्च करेंगे तो आपको ज्यादातर लाइफस्टाइल विडियोज ही मिलेंगे वहीं बात करें अगर पूरे इंडिया में सबसे बड़े Vlogger की तो वो हैं Saurabh Joshi जिनके यूट्यूब चैनल पर 1.5 करोड़ से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.

Blogging Karne ke Fayde ( ब्लॉगिंग के फायदे )

• आपको कंटेंट Text के फॉर्म में बनाना होगा जिसमे आप Images , Gifs आदि भी इस्तेमाल कर सकते हो.
• Blogging में आप अपना Blog बनाकर लोगों तक अपने विचार को शेयर करके पैसा भी कमा सकते हैं.
• Blogging में अच्छा Content बनाने और पैसा कमाने के लिए आपको काफ़ी कुछ सीखना भी होगा और फिर आप एक अच्छा Blog बना सकते हैं.

Blogging And Vlogging Me Kya Antar hai

Vlogging karne ke Fayde ( व्लॉगिंग के फायदे )

• Vlogging में आपको कंटेंट वीडियो के फॉर्म में बनाना होगा जिसके लिए आपको कैमरा के सामने बोलना और लोगों के साथ इंटरेक्ट करना आना चाहिए.
• Vlogging करके भी आप सबसे ज्यादा फेमस प्लेटफार्म यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं.
• ब्लॉगिंग करना बहुत आसान हैं और इसके लिए हमे Blogging के मुकाबले उतना Research नही करना पड़ता हैं.

Blogging And Vlogging Me Kya Antar hai ( ब्लॉगिंग और व्लॉगिंग में क्या अंतर है )

Blogging में कंटेंट Text के फॉर्म में होता हैं जो हम गूगल पर सर्च करके पढ़ते हैं वहीं Vlogging में कंटेंट वीडियो के फॉर्म में होता हैं जो हम यूट्यूब पर देखते हैं.

Blogging And Vlogging Me Kya Antar hai

Blogging And Vlogging दोनों का फ्यूचर स्कोप हैं इसलिए लोग इसमें अपना कैरियर बना रहे हैं और अच्छे अच्छे कॉन्टेंट्स लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

Conclusion ( निष्कर्ष )

मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा ये Blogging And Vlogging Me Kya Antar hai वाला ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा होगा जिसके हमने आपको दोनों के बीच की Difference बहुत हीं सरल वे में समझाया हैं , अगर कंटेंट अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें.

Frequently Asked Questions ( अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों )

ब्लॉगिंग करने के लिए क्या जरूरी हैं?

ब्लॉगिंग में कैरियर बनाने के लिए आपके पास एक ब्लॉग होना जरूरी हैं, जहां आप अपने एक्सपर्टाइज के अनुसार ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करेंगे और उसको लोगों तक शेयर करेंगे.

Vlogging करने के लिए क्या जरूरी हैं?

Vlogging करने के लिए आपके पास एक अच्छा Camera या अच्छा मोबाइल फोन होना चाहिए जिसमे अच्छा कैमरा हों उसी के साथ आप अच्छे से कैमरा के सामने बोल पाए आपके अंदर ये खूबी होनी चाहिए.

क्या ब्लॉगिंग में कैरियर बना सकते हैं?

जी हां ! आप Blogging & Vlogging दोनो में अपना करियर बना सकते हैं और वो भी बेहतरीन तरीके से , क्युकी टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते समय के इन सब चीजों का बहुत स्कोप हैं.

Leave a Comment