Best Travel Hacks and Tips

hindimafia

मैं आपलोगों को कुछ Travel Hacks या टिप्स बताऊंगा जिनको कहीं भी टूर पर जाने से पहले जरूर फॉलो कर लें.

आप जहां भी घूमने जाने की सोच रहे हैं जाने से पहले उसके बारे में जानकारी जरूर हासिल करें

अपना एक बजट जरूर बना लें की वहां जाने में कितना खर्चा आएगा और आपके घूमने या एंजॉय करने में कितना खर्चा आएगा.

आप कभी कहीं घूमने जाने की सोचें तो ये भी जरूर सोच के रखें की आपको किस दिन और कितने दिन तक कहां घूमना हैं.

अब आप अपने अनुसार पैकिंग कीजिए और जो चीजें आपको जरूरी लगें उसको एक बैग में पैक कीजिए

Packing tips

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन या अन्य गैजेट जो लेकर जा रहे हो उसका चार्जर लेना ना भूलें.

Packing tips

एक छोटा सा बैग ले सकते हैं जिसमे आप घूमने के दौरान अपना मोबाइल या फिर डॉक्युमेंट्स , पैसे रख पाएं.

Packing tips

अपना जरूरी डॉक्युमेंट्स जरूर साथ मे रखें जैसे की आधार , Pan, Driving Licence आदि.

Packing tips

अगर आप फ्लाइट या फिर ट्रेन से जाने की सोच रहे हैं तो जाने के वक्त ही रिटर्निंग का भी टिकट जरूर करा लें

और ज्यादा जानना है तो आगे पढ़िए