Brush Stroke

क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने के 5 सर्वोत्तम तरीके

By: Hindimafia

proven ways

Brush Stroke

Credit Score एक न्यूमेरिकल रिप्रेजेंटेशन हैं जो आपके क्रेडिट हिस्ट्री के अनुसार आपको आपका स्कोर बताता हैं. अच्छा क्रेडिट स्कोर होना अभी के समय में बहुत जरूरी हैं क्युकी आपके क्रेडिट स्कोर के बेसिस पर ही काफ़ी सारे बैंक आपको लोन देती हैं.

Arrow
Brush Stroke

आइए जानते हैं वो 5 तरीके जिनसे आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते हैं.

Arrow
Brush Stroke

अपना Bills चाहे वो किसी भी चीज़ का हो जैसे की कार लोन , स्टूडेंट लोन या फिर क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर पे करें , इससे आपके क्रेडिट स्कोर बढ़ने का सबसे ज्यादा चांस होते हैं.

Brush Stroke

जितना हो सके अपने उपलब्ध क्रेडिट का कम इस्तेमाल करें जिससे आपको आपका बिल पे करने में भी सुविधा होगी और आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ेगा.

Brush Stroke

अगर आपके पास एक क्रेडिट कार्ड हैं तो उसे भले ही ज्यादा इस्तेमाल न करें लेकिन बंद ना कराएं, क्युकी अगर आप बंद करवाते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर बहुत नीचे चला जाएगा.

Brush Stroke

अपने क्रेडिट रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की कोई कमी या दिक्कत दिखने पर उसे तुरंत रिपोर्ट करें , क्युकी इससे भी आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ने के चांस रहते हैं.

Brush Stroke

जितना हो सके बैंक्स से लोन कम लें और अगर लेते भी हैं तो लंबे समय और कम ब्याज वाला लें , क्युकी ऐसा करने से आपको अपना Emi भरने में ज्यादा दिक्कत नहीं आएंगी और आप समय पर पेमेंट कर पाएंगे.

Brush Stroke

ये हैं कुछ तरीके जिनको फॉलो करके आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते हैं और अच्छे अच्छे ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं.

और स्टोरीज देखने के लिए नीचे क्लिक करें

Off-white Section Separator